POSITIVE STORY: Lockdown के बीच बदली तस्वीर, निर्मल हुआ यमुना का पानी | वनइंडिया हिंदी

2020-05-31 1,169

There is a lockdown in the country due to Corona. Due to the closure of everything, people are facing problems. However, a different color of nature has been seen in the meantime. Air pollution has come down drastically. People of Delhi-NCR are breathing clean air while Himachal's icy peaks have started appearing from Jalandhar in Punjab. Not only this, the rivers which the governments were spending hundreds of crores for cleaning, have now become clean by themselves.

करोना के चलते देश में लॉकडाउन है. सब कुछ बंद होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस बीच प्रकृति का एक अलग ही रंग देखने को मिला है. वायु प्रदूषण में बेतहाशा कमी आई है. दिल्ली-NCR के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं वहीं पंजाब के जालंधर से हिमाचल की बर्फीली चोटियां नजर आने लगी हैं. इतना ही नहीं जिन नदियों की सफाई के लिए सरकारें सैकड़ों करोड़ खर्च कर रही थीं अब वो अपने आप स्वच्छ हो गई हैं.

#Coronavirus #Lockdown #Nature

Videos similaires